बजरंग दल की शोभायात्रा पर पथराव, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, क्षेत्र में भारी पुलिस तैनातः Uttarakhand news

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:15 AM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार में बजरंग दल द्वारा रविवार को निकाली जा रही शोभायात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र में अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने जल्द मौके पर पहुंचकर घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठन को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर स्थिति को बिगड़ने से संभाला।

दरअसल, बजरंग दल ने शाम को शौर्य यात्रा का आयोजन किया था। हरिद्वार में तीन अलग-अलग स्थानों से शुरू हुई यात्रा को ज्वालापुर पहुंचना था लेकिन जैसे ही यात्रा ज्वालापुर के राम चौक के पास पहुंची तभी उस पर पथराव शुरू हो गया। शोभायात्रा पर अचानक हुए पथराव से बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच, कुछ कार्यकर्ता मौके पर बुलडोजर लेकर भी पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस-प्रशासन की टीम भारी बल के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गईं। उन्होंने हिंदूवादी संगठन को तत्काल कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनसे बुलडोजर वापस ले जाने का आग्रह किया।

बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि यात्रा जब राम चौक के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने पथराव किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और धार्मिक यात्राओं पर खुलेआम हमला होना प्रशासन की विफलता को दिखाता है। वालिया ने कहा कि फिलहाल प्रशासन का सम्मान करते हुए बुलडोजर को वापस ले जाया जा रहा है लेकिन अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुलडोजर को फिर से सड़क पर लाया जाएगा।

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए और शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे। हरिद्वार के शहर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News