चमोली में पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थ समेत दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 04:47 PM (IST)

गोपेश्वरः चमोली जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को थराली थाना क्षेत्र के देवाल विकासखंड के घेस गांव के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से 963 ग्राम चरस बरामद की।

आरोपी की पहचान पंकज सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मादक पदार्थ कर्णप्रयाग नगर में ऋषिकेश निवासी प्रीतम सिंह पंवार को देने जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News