शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म... कई बार शारीरिक संबंध बनाए ! आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:49 AM (IST)

हरिद्धारः उत्तराखंड में हरिद्धार कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआई), दिल्ली से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने और बाद में अफ्रीका भाग जाने वाले आरोपी साकिब काफी समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।      

पुलिस के अनुसार, 04 जुलाई 2024 को पीड़िता ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि साकिब ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी का झूठा आश्वासन दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि साकिब के साथ उसके भाई सारिक और फाजिल ने भी आपराधिक षड्यंत्र करते हुए पीड़िता को फर्जी विवाह आश्वासन से ठगा और बाद में आरोपी साकिब बिना शादी किए अफ्रीका भाग गया। इस दौरान उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।        

मामले में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम को विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि साकिब अफ्रीका से लौटकर दिल्ली के आईजीआई पर आने वाला है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हवाई अड्डा पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। जिसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News