पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे के तीन सौदागर हत्थे चढ़े ; भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 11:20 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेष की कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार तड़के बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आज अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी के दौरान तीन मादक पदार्श तस्करों को गिरफ्तार किया। इन तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, चरस और स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले मे सीओ पूर्णिमा गर्ग ने कहा कि चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के दौरान तीन अलग-अलग जगहों से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत विदित थापा, निवासी श्यामपुर के कब्जे से चार पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जबकि गजेंद्र, निवासी शीशम झाड़ी के कब्जे से 570 ग्राम चरस और मोनू देवनाथ उर्फ बाटली, निवासी मायाकुंड के कब्जे से छह ग्राम स्मैक बरामद की गई। सीओ गर्ग ने जोर देकर कहा कि नशे के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार सघन तलाशी एवं निगरानी अभियान चला रही है।
