38वें राष्ट्रीय खेलों-2025 के समापन समारोह का हुआ आगाज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हल्द्वानी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:02 PM (IST)

हल्द्वानी: आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया है। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन कार्यक्रम शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंच चुके है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह  हल्द्वानी पहुंच चुके है।। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।

  • हल्द्वानी पहुंचे अमित शाह

    PunjabKesari

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हल्द्वानी पहुंचने पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुके और प्रतीक चिन्ह देकर अमित शाह का स्वागत किया। सीएम धामी सहित कई नेता मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। अमित शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

  • कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा व दिगारी ग्रुप करेंगे परफॉर्म




38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

  • CM धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री का किया स्वागत


Image

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह हेतु हल्द्वानी-नैनीताल आगमन पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे राज्य की दृष्टि से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। लोगों में बहुत खुशी है। पूरे प्रदेश में खेलों का एक नया वातावरण बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जनवरी को इन राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। इस दौरान 11 अलग-अलग स्थानों पर ये प्रतियोगिताएं आयोजित हुई है। कहा कि राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। यहां राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया और  खिलाड़ियों ने भी इसमें शानदार प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री रक्षा निखिल खडसे, खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्या, सांसद नैनीताल अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व सांसद डा पीटी ऊषा इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News