Ravidas Jayanti 2025: संत रविदास जी की जयंती आज, CM धामी ने किया कोटिशः नमन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:03 AM (IST)

Ravidas Jayanti 2025: आज यानी 12 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास के एक गांव में हुआ था। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'एक्स' पर लिखा," संपूर्ण विश्व को समानता, भाईचारा का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आपने समाज में व्याप्त असमानता और अंधविश्वास के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि, जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आपकी शिक्षाएं और कार्य समाज में एकता, सद्भावना और मानवता का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।"

आपको बता दें कि रविदास जयंती के दिन संत रविदास जी की पूजा की जाती है। शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं और भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है। उन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। संत रविदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News