थराली के आपदा प्रभावित लोगों से मिले मुख्यमंत्री धामी, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 04:57 PM (IST)

थराली/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं आपदा प्रभावित लोगों से भी मिले। इस दौरान थराली में आपदा प्रभावित कुछ ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि वे ऊपर के गांवों का भी जल्द से जल्द रास्ता खुलवा दें।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि रास्ता खुलाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और जैसे ही मार्ग सुरक्षित होगा, वे स्वयं वहां गांववासियों के साथ जाकर हालात का जायजा लेंगे। उन्होंने साफ संदेश दिया कि उत्तराखंड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और प्रभावित गांवों तक राहत और सहायता पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इसी तरह धराली आपदा के समय लगातार तीन दिन तक प्रभावित क्षेत्र में डटे रहे और हर राहत एवं बचाव कार्य की खुद मॉनिटरिंग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News