माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले एनसीसी वीरेन्द्र सामंत ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 05:13 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से रविवार को अपने कैंप कार्यालय में माउंट एवरेस्ट में सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चंपावत निवासी वीरेन्द्र सिंह सामंत (Virendra Singh Samant) ने मुलाकात की। उन्होंने वीरेन्द्र को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के तहत भारतीय सेना और एनसीसी कैडेट्स के वीर पर्वतारोहियों ने माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह की थी। जिसमें एन.सी.सी दल में चंपावत निवासी अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह सामंत भी थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News