धराली और हर्षिल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया ध्वजारोहण; भारी आपदा के बीच भी लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 01:38 PM (IST)

धराली/हर्षिलः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्राकृतिक आपदा के बावजूद धराली, हर्षिल, मुखबा क्षेत्र के लोगों ने अदम्य साहस और देशभक्ति की भावना के साथ शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया। आपदा की विभीषिका के बीच भी लोगों का राष्ट्र प्रेम और जज़्बा कम नहीं हुआ।

आपदा राहत कार्यों में जुटी पुलिस ने किया ध्वजारोहण 
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर धराली, हर्षिल और मुखबा में आज सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर आपदा राहत कार्यों में जुटे कर्मियों, पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने भी ध्वजारोहण किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी आजादी के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

आपदा के बीच भी लोगों में देशभक्ति की भावना रही अडिग
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही आपदा ने भौतिक क्षति पहुंचाई हो लेकिन हमारी आत्मा और देशभक्ति की भावना अडिग है। यह स्वतंत्रता दिवस न केवल आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि हमारी एकजुटता, साहस और संघर्ष की जीवंत मिसाल भी है।

कार्यक्रम के समापन पर शांति और समृद्धि की कामना के साथ संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर पुनर्निर्माण में अपना योगदान देंगे और इस आपदा से प्रभावित क्षेत्र को फिर से संवारेंगे। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News