Uttarkashi Rescue Operation: धराली से अब तक कुल 1126 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू, अन्य की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 10:25 AM (IST)

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बीते पांच अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित धराली और हर्षिल से कुल 1126 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। यह जानकारी शनिवार देर शाम राज्य के सचिव, गृह शैलेश बगौली ने दी। उन्होंने बताया कि आज युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए गए एवं कुल 480 लोगों को हर्षिल तथा नेलांग से लाकर जौलीग्रांट, मातली तथा चिन्यालीसौंड से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 

चार दिनों में 1126 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू
सचिव, गृह शैलेश बगौली ने बताया कि 06 अगस्त से 09 अगस्त के मध्य चार दिनों में 1126 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यूकाडा तथा सेना के हेलीकॉप्टरों ने कुल 128 सॉर्टी की। इन चार दिनों में विभिन्न हेलीकॉप्टरों द्वारा कुल 257 सॉर्टी की गई हैं। बगौली ने शाम करीब 07 बजे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्या से दिनभर के रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया। उन्होंने हर्षिल तथा धराली में डीजल की किल्लत न हो, इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती को हर दिन 2000 हजार लीटर डीजल भेजने के निर्देश दिए। साथ ही 20 से 25 रसोई गैस के सिलेंडर भी हर्षिल तथा धराली में भेजने को कहा।

गृह सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर्षिल घाटी में खाद्य सामग्री की किल्लत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जब तक सड़कें बहाल नहीं होती तब तक घोड़े और खच्चरों के जरिए आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने बीआरओ के अनुरोध पर धराली में जल पुलिस को सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जल्द से जल्द नाव भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रशासन, आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रियान्वयन, डीआईजी, राजकुमार नेगी, संयुक्त कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी आदि उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News