उत्तरकाशी में भयानक हादसाः महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल; हायर सेंटर रेफर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 09:55 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां एक महिला पर भालू ने हमला किया है। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया कि महिला मवेशियों को पानी व चारा देने जा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुख्यालय के पाही गांव में से हुई है। जहां भालू ने बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल कर दिया। बताया गया कि महिला सोमवार दोपहर को मवेशियों को पानी व चारा देने गई थी। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया। मौके पर महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने किसी तरह भालू को वहां से भगाया।

आनन-फानन में गंभीर घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में विकासखंड भटवाड़ी मुख्यालय के पाही गांव निवासी रुक्मणी देवी (65) पत्नी सुरेंद्र सिंह गंभीर घायल हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News