Teacher’s Day 2025: CM धामी ने शिक्षक दिवस पर भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद एवं विचारक भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज में मूल्यों, संस्कारों और ज्ञान का आलोक फैलाया। उनका जीवन दर्शन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने देशभर के समर्पित शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सीएम धामी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सशक्त स्तंभ हैं और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा प्रदान करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News