हल्द्वानी में आयोजित फुटबॉल मैच का CM धामी ने लिया आनंद, कहा- राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाया जाए

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:16 AM (IST)

38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राष्ट्रीय खेलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह को यादगार बनाया जाए। वहीं, मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड और दिल्ली के बीच चल रहे फुटबॉल के सेमीफाइनल मैच का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। इसलिए समापन समारोह को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समारोह में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध हस्तियों, साहित्यकारों, संस्कृति प्रेमियों, समाजसेवियों और मीडिया जगत से जुड़े लोगों और बुद्धिजीवियों आदि को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाय।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी खिलाड़ी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हल्द्वानी में चल रहे सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चल कर सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे बनाए गए भित्तिचित्र व पेंटिंग को देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी पेंटिंग की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News