14 फरवरी को होगा राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे है। वहीं, 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेल का समापन होना है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है। इस समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए लगभग तैयारियां पूरी है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारी चल रही है और देश के गृह मंत्री अमित शाह इसमें शिरकत करेंगे उत्तराखंड के खिलाड़ियों का राष्ट्र खेलो में अच्छा प्रदर्शन रहा है। 25वे नंबर से आज उत्तराखंड 80 मेडल जीत कर सातवें स्थान पर है। इसके साथ ही कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अब उत्तराखंड में अच्छे और उपर्युक्त सुविधा संपन्न मैदान है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयार है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के मौके पर दोपहर 3 बजे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचेंगे। वहीं, इस समापन कार्यक्रम को संगीत से सजाने के लिए बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री शाह के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या के अलावा कई गणमान्य और वीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News