पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, एडीएम ने दिलाई शपथ
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 03:57 PM (IST)

पौड़ीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह प्रेक्षागृह पौड़ी में संपन्न हुआ। एडीएम पौड़ी अनिल गर्ब्याल ने विधिवत रूप से दोनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि वह अपने श्रेष्ठ नेतृत्व का आभार जताते है। जिन्होंने उन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि अभी आपदा का दौर चल रहा है। सरकार और प्रसाशन जनता के साथ है। कहा कि पौड़ी जिले में विकास कार्यो को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वहीं, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष आरती नेगी ने कहा कि वह अपने सभी जिला पंचायत सदस्यों का आभार जताते है। जिन्होंने उन्हें इस पद तक पहुंचाने में सहयोग किया।
वहीं, एडीएम पौड़ी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि आज ज़िला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों को शापथ दिलवाई गई है। कहा कि आज शापथ ग्रहण समारोह को शांतिपूर्ण तारीके से सम्पन्न करवाया गया।