पिथौरागढ़ के 303 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, लोगों को मिले नए मुखिया; आज होगा रोस्टर जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 10:35 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 303 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के बुधवार को शपथ लेते ही लोगों को विधिवत नए मुखिया मिल गए। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के अनुसार 303 ग्राम प्रधानों को आज विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया का संचालन किया गया। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों का निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। बेरीनाग 26, धारचूला 47, डीडीहाट 38, गंगोलीहाट 36, कनालीछीना 41, मुनाकोट 24, मुनस्यारी 65 और पिथौरागढ़ में 26 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई।

डीएम ने उम्मीद जताई है कि ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक पहल शुरू की जाएगी। जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्य ने बताया कि 28 अगस्त, 2025 को इन 303 ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी और कर्मचारियों की तैनाती करते हुए बैठक का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News