पिथौरागढ़ के खूनी गांव का नाम बदलकर हुआ देवीग्राम, ग्रामीणों में खुशी की लहर; अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 09:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित 'खूनी' गांव का नाम बदलकर अब 'देवीग्राम' कर दिया गया है। राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने खूनी गांव का नाम बदलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसके बाद उत्तराखंड के राजस्व विभाग ने भी इसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी।

ग्रामीणों की मांग पर ‘खूनी' गांव अब देवीग्राम हुआ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थानीय निवासी गांव का नाम बदलने की लंबे समय से मांग कर रहे थे और उनकी भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर यह मांग पूरी कर दी है । उन्होंने कहा कि खूनी गांव अब आधिकारिक रूप से देवीग्राम के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम जनभावनाओं के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रतीक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News