नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगे लाखों रूपए, फिर की मारपीट व छेड़छाड़; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 02:44 PM (IST)

Pauri Garhwal/Dehradun News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत कोटद्वार में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी एवं छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 16 जुलाई को कोटद्वार निवासी महिला ने स्थानीय कोतवाली में एक शिकायत दर्ज की थी। जिसमें उसने नवल किशोर पुत्र मांगत राम, निवासी पूर्वी झंडी चौड़, कोटद्वार द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रूपए व शादी की दो अंगूठियां हड़पने के साथ मारपीट व छेड़खानी की शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार मे मुकदमा अपराध संख्या 183/2025, धारा-115(2), 308(6), 316(2), 318(4), 351(2), 74 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार, क्षेत्राधिकारी, कोटद्वार, निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उक्त प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई, जिसमें जुटाई गई जानकारी के आधार पर प्रकरण में आरोपी अभियुक्त नवल किशोर द्वारा वादनी के साथ धोखाधड़ी करने के साथ ही मारपीट व छेडछाड़ करने की पुष्टि हुई। जिसके पश्चात, पुलिस टीम ने आरोपी को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय मे पेश कर, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पश्चात जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध चेक बाउंस संबंधी तीन अन्य मामले भी वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News