Uttarakhand Budget Session 2025: आज से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, गरमाएंगे 30 विधायकों के 521 सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 09:46 AM (IST)

Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र (Uttarakhand Budget Session 2025) आज यानी 18 फरवरी को शुरू होगा। इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सैनी) के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा। इसके बाद अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव होगा। इस सत्र में आगामी 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा।

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। वहीं, इस बजट सत्र में 30 विधायकों के 521 सवाल गरमाएंगे। आगामी 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। एक लाख करोड़ से अधिक बजट होने का अनुमान है। इस बार बजट में विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए नए वित्तीय प्रावधान किए जाने की भी उम्मीद है।

वहीं,प्रदेश सरकार की ओर से दो विधेयक व तीन अध्यादेश भी सदन पटल पर आएंगे। पेपरलेस सत्र की पहल के तहत पहली बार सत्र ई-विधानसभा में होगा। इसके लिए सदन में सभी सदस्यों के बैठने के स्थान पर टैबलेट लगाए गए। इसके माध्यम से ही विधायकों को एजेंडा, प्रश्नों की जानकारी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News