Uttarakhand News... 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन आज, गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 09:57 AM (IST)

Uttarakhand News: आज यानी 14 फरवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह होगा। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि समापन समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि हल्द्वानी के गोलापुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे। अमित शाह करीब 3:40 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेगे। शाम 4:00 बजे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचेगे। इस दौरान अमित शाह 38वें नेशनल गेम्स के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। अमित शाह 5ः25 बजे गौलापार हेलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने दी है। इस से पहले 28 जनवरी को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। प्रदेशभर में 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था।

वहीं, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान रेड, ब्लू और पर्पल कार्ड से स्टेडियम में एंट्री होगी। स्टेडियम में बिना कार्ड किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी। एंट्री के लिए कार्ड और वाहन पास लाना जरुरी है। वीआईपी (VIP) को रेड और मीडिया (MEDIA) को ब्लू कार्ड जारी किया गया है। साथ ही इन्हें वाहन पास भी जारी किए गए है। जबकि पर्पल कार्ड धारक शटल सेवा से स्टेडियम पहुंचेंगे। एमबी (MB) ग्राउंड गौला पार कुंवरपुर चौराहे से  शटल सेवाएं चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News