उत्तराखंड में मौसम मचाएगा तबाही! अधिकांश जिलों में अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी ।। Uttarakhand Weather

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:31 AM (IST)

Uttarakhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, अगले पांच दिनों का अनुमानित मौसम के बारे में भी सुझाव दिए हैं। 

इसी के चलते सम्बन्धित जिला अधिकारियों ने अपने, अपने जनपदों में भी राहत और सुरक्षा दलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने आज और सोमवार दोनों दिनों के लिए राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह स्थिति आगामी चार अगस्त तक रहने की आशंका व्यक्त की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News