पहाड़ों में हेरोइन सप्लाई कर रहा था आरोपी... पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़, नशे का सरगना पुलिस की गिरफ्त में

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:59 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने पहाड़ों में स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने इसी साल 28 मई को दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

विवेचना के दौरान पहाड़ों में स्मैक आपूर्ति करने वालों में मंजीत सिंह निवासी टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, उधम सिंह नगर का नाम प्रकाश में आया था। साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 29 की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी और घाट चौकी प्रभारी जितेन्द्र सौराड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय के पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News