Uttarakhand: सर्वे कानूनगो अशरफ अली निलंबित, हल्द्वानी तहसील में छापे के दौरान पकड़ी गई थी धांधली

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:55 PM (IST)

रूद्रपुर: उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी ने कथित रूप से कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोपी सर्वे कानूनगो अशरफ अली को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल उन्हें जिला मुख्यालय में सहायक अभिलेख अधिकारी के कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। 

आरोपी को नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह की सिफारिश पर निलंबित किया गया है। आरोप है कि 23 सितंबर को आयुक्त कुमांऊ मण्डल दीपक रावत द्वारा तहसील हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि सर्वे कानूनगो (सम्बद्ध राजस्व निरीक्षक तहसील हल्द्वानी) द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। अपने शासकीय कार्यों का सम्पादन अपने निजी आवास से किया जा रहा है। पत्रावलियों को अनावश्यक रुप से घर पर रखा गया है। 

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि धारा 143 के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बिना सर्वे के ही पत्रावलियों को तैयार किया जा रहा है। इसके तत्काल बाद नैनीताल के जिलाधिकारी ने आरोपी को अपने मूल जनपद ऊधमसिंह नगर भेज दिया और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को आरोपी के निलंबन की सिफारिश कर दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News