कमिश्नर दीपक रावत ने कानूनगो के घर पर मारा छापा... तहसील से गायब फाइलें की बरामद, DM को दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:30 AM (IST)

हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण ने हल्द्वानी तहसील की कार्यप्रणाली की हकीकत को उजागर कर दिया। कमिश्नर दीपक रावत हल्द्वानी तहसील में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे,जब उन्होंने वहां पूछताछ की तो वहां से फाइलें गायब मिली, साथ ही राजस्व निरीक्षक और अमीन भी इस बारे में पूछताछ करने पर बगलें झांकते नजर आए, लेकिन कुमाऊं कमिश्नर भी यहीं नही रुके और तहसीलदार मनीषा बिष्ट को साथ लेकर कानूनगो अशरफ अली के घर उत्तर उजाला क्षेत्र में पहुंच गए।
जहां असरफ के घर से फाइलों और रजिस्टरों का बड़ा जखीरा मिला। जांच में सामने आया कि कानूनगो अपने दफ्तर की जगह घर पर ही फाइलें रखते थे और मौके पर जाने के बजाय घर बैठकर रिपोर्ट लगाते थे। फाइलों को जानबूझकर लंबित कर देरी करने के आरोप भी उन पर लगे हैं। कमिश्नर दीपक रावत की इस कार्यवाही से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह भी सामने आया कि कानूनगो अशरफ अली पूर्व में भी विवादों में रहे हैं। इस घटना ने तहसील प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। कुमाऊं कमिश्नर ने जिलाधिकारी वंदना को इस मामले की प्रशासनिक जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।