खंडहरनुमा मकान में चल रहा था गलत काम, पुलिस ने मारा छापा; बीबीए के छात्र समेत 7 गिरफ्तार: Haridwar Crime News
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:15 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक खंडहरनुमा मकान में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मकान के अंदर जुआ चल रहा था। पुलिस ने मौके पर बीबीए के छात्र समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में पुलिस ने छापा मारा है। जहां अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर 7 लोग जुआ खेलते पाए गए। जिनमें से एक बीबीए का छात्र है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि आरोपियों के पास से 59 हजार की रकम और सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।