पुलिस कस्टडी से संदिग्ध फरार मामले में SSP का बड़ा एक्शन, चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:52 AM (IST)

हलद्वानीः जनपद हल्द्वानी के आरटीओ पुलिस चौकी में से संदिग्ध के फरार होने के मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एसएसपी ने संबंधित मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, अन्य पुलिस टीमें फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई हैं।

आपको बता दें कि आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी से एक संदिग्ध फरार हो गया है। फरार संदिग्ध का नाम प्रेम पाल है। जिसे पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से हिरासत में लिया था। प्रेम पाल का संबंध कुछ महीने पहले हल्द्वानी में एक बड़े व्यापारी के घर हुई चोरी के गिरोह से बताया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए आरटीओ चौकी लाई थी। इसी बीच उसने टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी और पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार को निलंबित किया है।

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता से निभानी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में तत्परता से कार्य करना चाहिए। वहीं, संदिग्ध के फरार होने के बाद से पुलिस और एसओजी की टीमों ने क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News