तो क्या बंद हो जायेगा ऋषिकेश का पुराना रेलवे स्टेशन, रह जाएंगी सिर्फ यादें ! यहां जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:07 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। इस दौरान राज्य में चल रही और प्रस्तावित रेल परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना के संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को शामिल करने की संभावनाओं पर विचार करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने परियोजना में टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान किए जाने का सुझाव भी दिया। इस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।        

इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णत: बंद कर उसकी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर संचालन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, तो राज्य सरकार इसका पूरा सहयोग करेगी।      

केंद्रीय रेल मंत्री ने इस पर सैद्धांतिक सहमति जताई। साथ ही मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर वीकली ट्रेन को सप्ताह में तीन बार चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News