देहरादून की पुलिस चौकी में तैनात एसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:37 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) के छापामार दस्ते ने बुधवार को एक राजधानी की पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक (एसआई) को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। निदेशक, विजिलेंस, वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी), विजिलेंस रचिता जुयाल ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बंजारावाला, देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल के पास है। शिकायतकर्ता ने चौकी इंचार्ज द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लगाकर बंद करने का भय दिखाकर उक्त जांच से उसके दोस्तों का नाम हटाए जाने के लिए पांच लाख रुपए रिश्वत मांगे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूंकि शिकायतकर्ता एवं उसके दोस्त रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए विजिलेंस को सूचना दी।

जुयाल ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर ट्रैप टीम ने प्रथम दृष्टया जांच में सही पाया। इसके बाद बुधवार शाम एसआई देवेश खुगशाल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशक, विजिलेंस ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News