उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई... दो ऑटोमेटिक पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार, यूपी से जुड़े है लिंक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:44 AM (IST)

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रूद्रपुर पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो स्वचालित पिस्टल समेत 02 मैगजीन बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और रुद्रपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियारों की आपूर्ति में लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसटीएफ की टीम ने तस्कर पर नजर बनाए रखी। एसटीएफ को आज जानकारी मिली कि आरोपी हथियार के साथ रुद्रपुर आ रहा है। इसी को देखते हुए एसटीएफ और रुद्रपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने आरोपी तस्कर विरासत अली को गिरफ्तार कर लिया।

विरासत उधम सिंह नगर के धनसारा ग्राम का निवासी है और उसे रूद्रपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से दो ऑटोमेटिक पिस्टल और 32 बोर की 02 मैगजीन बरामद की है। आरोपी बाजपुर से हथियारों का नेटवर्क चला रहा था। यही नहीं आरोपी लंबे समय से हथियारों के धंधे में लगा है।

आरोपी वर्ष 2018 में बाजपुर में हथियार बनाने की फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी उप्र से हथियारों की आपूर्ति करता है। आज वह बरामद हथियारों को बिक्री के लिए ले जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News