पिथौरागढ़ में दिल दहलाने वाली घटनाः धारदार हथियार से पत्नी का गला काटा, मां को खून से लथपथ देख चीख उठा मासूम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:48 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नशेड़ी पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी का गला काटकर हत्या की है। महिला का शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट के कानड़ी गांव की है। जहां मंगलवार रात को निवासी गणेश चंद पुत्र टेक बहादुर चंद ने अपनी पत्नी कमला को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसी बीच कमला के परिवार वाले भी पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि उनका दामाद नशे का आदि है। दोनों में पहले भी झगड़े होते रहते थे। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि गणेश चंद (कमला का पति) उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या करेगा।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गणेश चंद पुत्र टेक बहादुर चंद को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि नशे का आदी होने के चलते मानसिक संतुलन खोने पर व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला है। उनका 2 वर्ष का बेटा है। घटना में मां की मौत और आरोपी पिता के जेल जाने के बाद बच्चे का भरण-पोषण चुनौती बना हुआ है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।