श्रद्धा से चीख तक: भगदड़ में टूटी चूड़ियां, बिछड़ी सांसें - ''मम्मा… मम्मा…'' की चीखों के बीच मां ने मौत से छीना अपना बच्चा

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:35 PM (IST)

Uttarakhand News: सावन का पवित्र रविवार और मां मनसा देवी का मंदिर – चारों ओर श्रद्धा और भक्ति का माहौल था। सुबह का वक्त था, लोग मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए 'जय माता दी' कहते जा रहे थे। किसी के हाथ में नारियल था, कोई फूल-माला लिए हुए था और कई अपने छोटे बच्चों को गोद में लिए हुए दर्शन के लिए बढ़ रहे थे। इसी भीड़ में एक महिला सिर पर लाल चुनरी डाले अपने करीब 3 साल के बेटे को गोद में लेकर चुपचाप सीढ़ियां चढ़ रही थी। बच्चा मां को देखकर मुस्कुरा रहा था और कुछ-कुछ बोल रहा था। माहौल शांत और श्रद्धा से भरा था, लेकिन तभी अचानक एक अफवाह गूंजती है – 'सीढ़ियों पर करंट फैल गया है! भागो, जान बचाओ!'

अफवाह बन गई भगदड़ की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, यह सुनते ही श्रद्धालु घबरा गए और भागने लगे। मंदिर की सीढ़ियां जो कुछ देर पहले पूजा के गीतों से गूंज रही थीं, अब चीख-पुकार और डर से भर गई थीं। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए भागने लगे। इस अफरा-तफरी में कई लोगों का अपने बच्चों से हाथ छूट गया, कुछ लोग सीढ़ियों पर गिर पड़े। इसी भीड़ में वह महिला भी अपने बच्चे को सीने से लगाए खुद को संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ज्यादा भीड़ और धक्कामुक्की के चलते वह गिर पड़ी। बच्चा उसकी गोद से फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गया और रोने लगा – "मम्मा… मम्मा…" उसकी चीख किसी तक नहीं पहुंच पाई।

भीड़ में दबने से बेटे को बचाया
मां खुद भी दर्द में थी, लेकिन जैसे ही उसने देखा कि बच्चा सीढ़ियों पर गिरा है और उसके ऊपर से भीड़ गुजर सकती है, उसने खुद को घसीटते हुए बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की। हाथों से उसे खींचकर फिर अपनी गोद में ले लिया – जैसे मौत के मुंह से अपने जिगर के टुकड़े को खींच लाई हो। मां की आंखें आंसुओं से भीगी थीं, लेकिन उसके सीने में उसका बच्चा था – यह उसके लिए सबसे बड़ी राहत थी।

हादसे के बाद का मंजर
कुछ देर बाद जब पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची, तो वहां सिर्फ बिखरी हुई चप्पलें, टूटी चूड़ियां, और सिसकते हुए लोग दिख रहे थे। इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए। मंदिर की सीढ़ियों पर फैली श्रद्धा अब डर और खौफ में बदल चुकी थी। वह बच्चा अब भी मां के सीने से चिपका हुआ था और मां उसे थपथपा रही थी जैसे कह रही हो – 'डर मत बेटा, मां की गोद में कुछ नहीं होता।'

पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा करंट फैलने की अफवाह के कारण हुआ। मौके पर कोई करंट नहीं पाया गया। पुलिस जांच कर रही है कि अफवाह किसने और क्यों फैलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News