चमोली में सात वर्षीय बच्ची को मिला न्याय... मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सुनाई सजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:15 AM (IST)

गोपेश्वरः चमोली की एक जिला अदालत ने एक साल पहले सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के एक दोषी को मंगलवार को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

चमोली के जिला एवं विशेष सत्र न्यायाधीश विंध्याचल सिंह ने दोषी अशोक महतो पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक मोहन पंत ने बताया कि जोशीमठ में रहने वाली पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पिछले साल 25 जून को दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आरोप सिद्ध होने के बाद महतो को इस मामले में मंगलवार को सजा सुनाई गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News