VIDEO: 11 अप्रैल से Uttarakhand में चलाया जाएगा स्कूल चलो अभियान, ज्यादा बच्चों को बांटी जाएंगी किताबें
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 01:05 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में लगातार घट रही छात्रों की संख्या को बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। उत्तराखंड सरकार अब 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करने जा रहा है। सरकार 11 अप्रैल को बड़े स्तर पर प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करेगी। इसके लिए प्रदेशभर के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित करने के साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।