Uttarakhand... मसूरी से वापिस लौटे 16 कश्मीरी फेरीवाले, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:14 AM (IST)

Uttarakhand desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं, मसूरी में भी कश्मीरियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद करीब 16 कश्मीरी फेरीवाले मसूरी छोड़ कर जा चुके है। हालांकि पुलिस ने इन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। बावजूद इसके यह लोग मसूरी छोड़ कर गए है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मसूरी में एक संगठन के लोगों ने दो शॉल विक्रेताओं के साथ मारपीट की थी। साथ ही कश्मीरियों को वापिस लौटने के लिए कहा था। इनमें से एक व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर के निवासी के रूप में अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड दिखाया, जिसके बाद उसे कुछ और थप्पड़ मारे गए। इस दौरान कश्मीरी फेरीवालों से मारपीट और उन्हें भगाने की धमकी देने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही संबंधित मामले में तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद ही पुलिस ने कश्मीरी मूल के व्यापारियों और अन्य लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस घटना के बाद बुधवार शाम को एसएसपी अजय सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया कि चारधाम यात्रा के दौरान दूसरे राज्यों से व्यापार करने के लिए आने वाले लोग अब अपने ही राज्य से सत्यापन कराकर आए। यदि कोई अपने राज्य से ही सत्यापन कराकर नहीं लाया और दून में व्यापार करता पाया गया। तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।