PM मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहने वाले के विरुद्ध देहरादून में भी मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत मंच पर उपस्थित नेताओं पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक के नेतृत्व में पार्टी महिला कार्यकर्ताओं ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मिलकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि गुरुवार 28 अगस्त को बिहार के दरभंगा जिले के अंतरबेल में कांग्रेस की 'वोट अधिकार रैली' के दौरान, आयोजित कार्यक्रम में मंच से 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर है' कहा गया। फिर उन्हें मां संबंधित गाली दी गई।
इस दौरान मंच से‘नौशाद'नाम बोलते हुए किसी की आवाज आ रही थी, जो यूथ कांग्रेस के नेता है। उसी मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे गए और मां की गाली दी है। वहीं, पहले भी कितनी बार राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तू-तूड़ाक वाली भाषा उपयोग किया गया है। लेकिन मोहम्मद नौशाद के सहयोगी और समर्थकों का मंच के माइक पर पीएम मोदी को मां की गाली देना और उसपर आधारित नारे लगवाना अभद्रता की पराकाष्ठा है।