पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों के मध्य उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, संदिग्धों का सत्यापन जारी

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:16 AM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की घटना के बाद लगातार नापाक हरकतों में लिप्त पाकिस्तान की गतिविधियों के कारण देवभूमि उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।

राज्य में संचालित चारधाम यात्रा और अगले सप्ताह के अन्त में शुरू होने वाली गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा के द्दष्टिकोण से केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पंद्रह कम्पनी भारतीय अर्द्ध सेना बल की टुकड़ियां उपलब्ध कराई हैं। पंजाब जाने वाली यात्री ट्रेनों को गुरुवार से ही या तो निरस्त कर दिया गया है अथवा स्थगित किया गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश, काठगोदाम और देहरादून से पंजाब की दिशा में जाने वाली ट्रेनों को लक्सर, रुड़की और सहारनपुर में रोक दिए जाने की सूचना है।

इसके साथ ही, उत्तराखंड में अनेक राष्ट्रीय संस्थानों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में भी इन अर्द्ध सैनिक बलों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, राज्य की नागरिक पुलिस (सीपी) प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के साथ, लगातार शहरों से गांवों तक संदिग्धों का सत्यापन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News