पंजाब से श्रीनगर पहुंची किशोरी को रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द, 30 अप्रैल से थी गायब

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 08:27 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद पुलिस की तत्परता से पंजाब के लुधियाना की एक दस वर्षीय किशोरी सुरक्षित अपने परिजनों तक पहुंच गई। पौड़ी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि महिला थाना श्रीनगर पर गत 10 मई डायल 112 के माध्यम से एक किशोरी के क्षेत्र में अकेले घूमने कि सूचना मिलीं। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को खोजकर महिला थाना लाया गया।

उक्त बालिका ने जानकारी करने पर अपना नाम और आयु 10 वर्ष, निवासी लुधियाना (पंजाब) बताया। उन्होंने बताया कि बालिका से उसके परिजनों के मोबाइल की जानकारी की गई। जिसके पश्चात उपलब्ध मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उनकी बालिका 30 अप्रैल से अपने घर, राज कॉलोनी, प्रेमनगर, लुधियाना से गायब है। जिसकी गुमशुदगी की सूचना भी थाना फोकल प्वाइंट, लुधियाना में दी गई थी।  सिंह ने बताया कि महिला थाना, श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा संबंधित थाना से संपर्क कर, बालिका के बारे में अवगत कराया गया और उसके सकुशल होने की सूचना दी गई। साथ ही उन्हें श्रीनगर आने के लिए कहा गया।

वहीं, आगे बताया कि जिस पर रविवार को बालिका के पिता दीनानाथ और पंजाब पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह टीम सहित महिला थाना, श्रीनगर पहुंचे। जिसके पश्चात आवश्यक कार्रवाई करने के पश्चात, बालिका को सकुशल उसके पिता व पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News