उत्तराखंड के इस जिले में भूलकर भी न उड़ाए ड्रोन! जिला प्रशासन ने जन सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 08:19 AM (IST)

चंपावतः नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उत्तराखंड के चंपावत जिले को ‘नो ड्रोन फ्लाई ज़ोन' घोषित किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से किसी भी शादी समारोह या सामाजिक आयोजन में ड्रोन उड़ानें को प्रतिबंधित किया गया है।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे चंपावत जिले को पहले से ही ‘नो ड्रोन फ्लाई ज़ोन' घोषित किया गया है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से अगले आदेशों तक पूरे जनपद में ड्रोन उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। किसी को भी किसी भी हालत में शादी समारोह, सामाजिक-धार्मिक आयोजन, निजी उपयोग या किसी भी अन्य प्रयोजन के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया की डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार रेड ज़ोन एवं बॉडर्र क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है और चंपावत जनपद में ड्रोन को प्रतिबंधित किया जाता है। आदेश का कोई भी उल्लंघन दंडनीय होगा और संबंधित के विरुद्ध कड़ी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि नियमों का पालन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News