Uttarakhand: इंडियन आइडल 12 के विजेता की कार दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल में पवनदीप की हालत नाजुक

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:23 PM (IST)

Uttarakhand: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल हुए है। प्राप्त सूचना के मुताबिक पवनदीप की कार कैंटर के साथ टकराई है। हादसे में पवनदीप समेत दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां रविवार देर रात पवनदीप अपने चंपावत के घर से नोएडा जा रहा था। इस दौरान कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। कार जैसे ही गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पवनदीप की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई हैं और उनके सिर में भी चोट लगी है।

इस घटना के बाद से प्रदेशभर में सभी पवनदीप के शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहे है। पुलिस के मुताबिक हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News