उत्तराखंड का सपूत व सुप्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल, CM धामी ने जताया दुख
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:51 PM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड का सपूत व इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल हुए है। जिस पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां रविवार देर रात पवनदीप अपने चंपावत के घर से नोएडा जा रहा था। इस दौरान कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। कार जैसे ही गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पवनदीप की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई हैं और उनके सिर में भी चोट लगी है।
इस घटना के बाद से प्रदेशभर में सभी पवनदीप के शीघ्र ठीक होने की कामना कर रहे है। पुलिस के मुताबिक हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।