CM धामी ने किया 11.27 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, कहा- आम जनता को मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:18 AM (IST)

काशीपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में लगभग 11.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भवन और काशीपुर, हरिद्वार एवं ऋषिकेश के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण किया।
4.5 करोड़ रुपए की लागत के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कश्मीर में हुई आतंकवादी हमले की निंदा की तथा मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कहा कि लगभग 4.5 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भवन का लोकार्पण होने से जहां एक ओर परिवहन विभाग से जुड़े कार्यों में तेजी आयेगी, वहीं आम जनता भी लाभान्वित होगी। उन्होंने सात करोड़ से अधिक लागत से निर्मित काशीपुर, हरिद्वार एवं ऋषिकेश के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में पारदर्शिता आएगी।
कुमाऊं में आईडीटीआर का निर्माण किया जा रहा है
सीएम धामी ने कहा कि हमारी राज्य सरकार भी उत्तराखंड में न केवल शहर से लेकर गांवों तक सड़क एवं परिवहन व्यवस्था को निरंतर सुद्दढ़ करने का प्रयास कर रही है, बल्कि सड़क सुरक्षा में सुधार की दिशा में भी ठोस कदम उठा रही है। धामी ने कहा कि आज, चालकों की ड्राइविंग स्किल्स को बढ़ाने तथा लापरवाही को कम करने के लिए कुमाऊं में आईडीटीआर का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित बनाने के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की स्थापना भी की जा रही है।
प्रदेश में 11 स्थानों पर आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण
धामी ने कहा कि इसके साथ ही देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा मानवीय हस्तक्षेप के बिना ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 स्थानों पर आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही वाहन चालकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए देहरादून की भांति हल्द्वानी में भी एक वृहद प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस जारी करने के कार्य में तेजी लाने हेतु राज्य में 07 स्थानों पर निजी क्षेत्र में भी आटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।