चमोली में हुए भयानक हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:43 AM (IST)

चमोली/देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भयानक कार हादसा हुआ है। जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
चमोली के बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास हुए भयानक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट शेयर कर लिखा कि, ''चमोली जनपद के निजमुला क्षेत्र में वाहन दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।" इसी के साथ ही सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए कहा है।