Pahalgam Terrorist Attack: देश में शोक की लहर... उत्तराखंड के CM धामी ने भी रखा दो मिनट का मौन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:42 AM (IST)

Uttarakhand desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की संख्या 26 जबकि घायलों की संख्या 17 हो गई है। हमले में मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। इस बड़े आतंकी हमले के कारण देशभर में शोक की लहर है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है। कहा कि 26 निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। सीएम ने इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा की है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News