सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:39 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में हुए हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, यह हादसा बीती 18 अप्रैल को काशीपुर में हुआ था। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महुआखेड़ा गंज निवासी धर्मवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में धर्मवीर सिंह को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तब परिजनों ने घायल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बीती 23 अप्रैल को धर्मवीर ने अंतिम सांस ली। वहीं, हादसे में मृतक के भाई ने पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई है। जिसमें चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने संबंधित मामले में वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कहा कि जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।