Uttarakhand: 10वीं और 12वीं में फेल छात्रों के लिए Good News, उत्तीर्ण होने के लिए मिलेंगे तीन मौके
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:15 PM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को बंपर मौका दिया गया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए एक नहीं बल्कि तीन मौके दिए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि 10वीं में दो विषय ( Two Subjects) में एवं 12वीं में एक विषय (One Subjects) में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए तीन बार पेपर देने का मौका मिलेगा। जिसके लिए प्रथम चरण में इसी महीने परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे और जुलाई में परीक्षा होगी। यदि छात्र इसमें भी असफल रहता है। तो दूसरा मौका 2026 की मुख्य परीक्षा के दौरान मिलेगा। इसके बाद फिर आखिरी और तीसरा मौका दिया जाएगा। इसके अलावा जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहता है। वे भी परीक्षा दे सकते हैं।
बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल 28 हजार छात्र फेल हो गए। जिसमें हाईस्कूल के 10 हजार और इंटरमीडिएट के 18 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं।