दोबारा उत्तर पुस्तिका चेक करो... कॉलेज की छत पर चढ़कर छात्रों ने किया प्रदर्शन, मौके पर पुलिसः Uttarkashi News
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:23 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कॉलेज की छत पर चढ़कर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है। दरअसल, हाल ही में हुए एग्जाम में छात्र फेल हुए है। ऐसे में नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से दोबारा उत्तर पुस्तिका चेक करें की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में से सामने आया है। जहां कई छात्र नेता कॉलेज की छत पर चढ़े है। सूत्रों से पता चला कि कॉलेज में होनहार छात्र फेल हुए है। ऐसे में नाराज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है। उनका कहना है कि उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से जांच की जाए।
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर आंदोलन करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच छात्र कॉलेज की छत पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।