उत्तराखंड के इस क्षेत्र में दिखे संदिग्ध ड्रोन! लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कालसी क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल उस समय गर्म हो गया। जब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए है। पुलिस ने संबंधित मामले की जांच की। बताया गया कि जांच में कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

दरअसल, यह पूरा मामला तहसील कालसी के राजस्व पुलिस क्षेत्र ग्राम मैहसासा से सामने आया है। जहां एक युवक ने आसमान में दो ड्रोन उड़ने का विडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते विडियो जमकर वायरल होने लगा। लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। साथ ही लोग संबंधित मामले में एक-दूसरे से जानकारी लेने के लिए संपर्क करते दिखे। इसी बीच पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले की जांच की। जिसमें कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आया।

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने ग्राम मैहसासा में लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। साथ भी कहा कि अगर ग्राम में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होती है। तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News