ऋषिकेशः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नई सड़क, लाखों रुपए से बनी रोड 2 दिन बाद ही उखड़ने लगी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 11:57 AM (IST)
ऋषिकेशः ऋषिकेश के आशुतोष नगर में दो दिन पहले बनी सड़क उखड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक निर्माण इतना घटिया है कि लोगों के हाथ लगाने से ही सड़क उखड़ जा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग पर सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाया है।
आपको बताते चलें कि सरकारी धन की बंदरबांट कैसे की जाती है, इसकी बानगी नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के आशुतोष नगर में देखी जा सकती है। जहां लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क दो दिन बाद ही उधड़ने लगी है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
सूत्रों की मानें तो अभी 18 करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जाना है। ऐसे में सवाल उठता है अगर सरकारी धन की बर्बादी ऐसे ही की जानी है तो इन सड़कों को बनाकर क्या फायदा है।