पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर के कोठाभवन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 04:42 PM (IST)

उखीमठ/रुद्रप्रयागः श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक्सप्रेस पब्लिकेशन, मदुरै के सहयोग से ऐतिहासिक एवं विख्यात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में पंचकेदार गद्दीस्थल श्रीओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ स्थित प्राचीन कोठा भवन जीर्णोद्धार का कार्य रविवार को शुरु कर दिया।

बीकेटीसी प्रवक्ता डा हरीश गौड़ ने बताया कि जीर्णोद्धार के तहत तीन चरणों में कार्य प्रस्तावित है। पहले चरण में भैरव नाथ मंदिर, पंच केदार गद्दी, मां बाराही मंदिर, भोग मंडी तथा दूसरे चरण में मां चंडिका मंदिर, उषा-अनिरूद्ध विवाह स्थल, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है। जबकि तीसरे चरण में श्री ओंकारेश्वर मंदिर के परिसर तथा बाहर अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, पार्किंग, पेयजल, तथा जन सुविधाओं को विकसित किया जाना है।

गौड़ के अनुसार, प्रथम चरण के कार्य हेतु एक्सप्रैस पब्लिकेशन (मदुरै) प्रा लि द्वारा 470.30 लाख खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के कार्य से पहले एक्सप्रैस पब्लिकेशन द्वारा बीकेटीसी की देखरेख में साईड डेवलपमेंट का कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी तथा जेई विपिन कुमार साईड डेवलपमेंट कार्य मूल्यांकन कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल बैशाखी के दिन बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कोठा भवन जीर्णोद्धार हेतु गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया था। इससे पहले आकिर्टेक्टों द्वारा जीर्णोद्धार का प्रारूप तैयार कर मंदिर समिति को सौंपा था। तमाम विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद काम शुरु कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News