चमोली में बारिश का कहर... घरों में घुसा पानी व गाद, लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 11:50 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में लगातार बारिश ने तबाही मचा रखी है। दरअसल, जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव पगनो में भारी बारिश के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। इसमें पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण लोग भयभीत हो चुके है। साथ ही घरों में पानी व गाद घुस गया है।

जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार पगनो गांव में भारी बारिश के दौरान कमेडापानी नामक पहाडी से एक बार फिर मलवा, गाद,बरसाती पानी आकर गांव के घरों में घुस गया है। इसके चलते लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। ऐसी स्थिति में गांव के लोगों ने भागकर जान बचाई। सूत्रों की मानें तो पिछले डेढ़ वर्ष से पगनो गांव के ऊपर यह खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस आपदा में गांव के दर्जनों मकान और गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

 बता दें कि प्रशासन ने गांव से आधा किलोमीटर दूर धारतोक नामक स्थान में ग्रामीणों के लिए कुछ टेंट लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था की हुई है। इसके अतिरिक्त धार तोक में पंचायत घर और स्कूल में भी ग्रामीणों के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News